Tribute to Former PM Manmohan Singh Sikh Community Holds Memorial Service in Dhanbad डॉ. मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए बड़ा गुरुद्वारा में अरदास, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTribute to Former PM Manmohan Singh Sikh Community Holds Memorial Service in Dhanbad

डॉ. मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए बड़ा गुरुद्वारा में अरदास

धनबाद में सिख समाज द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में हर उम्र के लोग शामिल हुए और उनकी आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई। वक्ताओं ने डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 28 Dec 2024 02:38 AM
share Share
Follow Us on
डॉ. मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए बड़ा गुरुद्वारा में अरदास

धनबाद, वरीय संवाददाता पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर बड़ा गुरुद्वारा परिसर बैंक मोड़ में सिख समाज की ओर से श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में हर उम्र के लोग पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। गुरुद्वारे में उनकी आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पीएम से पूर्व देश के वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए राष्ट्र की सेवा में डॉ. सिंह ने जो योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। कहा कि उनका व्यक्तित्व सरलता, शालीनता, सादगी, विद्वता और देश के प्रति समर्पण का प्रतीक था। उनकी नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही थी, उस मंदी का असर हिन्दुस्तान में इसलिए नहीं हुआ क्योंकि डॉ. मनमोहन सिंह हमारे देश के वित्त मंत्री थे। आज देश की प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है, उसकी आधारशिला उन्होंने ही रखी थी। उनका योगदान भारत के विकास में हमेशा सूरज की तरह चमकता रहेगा। श्रद्धांजलि देनेवालों में सतपाल सिंह ब्रोका, तेजपाल सिंह, मनजीत सिंह, तीरथ सिंह, गुरचरण सिंह माझा, दलबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, ज्ञान सिंह, बजिंदर सिंह, सत्येंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, जीतपाल सिंह, श्रेया कौर, पम्मी कौर, रविंदर कौर, सनी सिंह, हरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, राजप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, जसमीत सिंह, बलजीत सिंह, मोहन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।