ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादट्रांसफॉर्मर पर गिरा पेड़, पांच घंटे बिजली गुल

ट्रांसफॉर्मर पर गिरा पेड़, पांच घंटे बिजली गुल

डीसी आवास के पास ट्रासंफॉर्मर पर पेड़ गिरने से शहर में पांच घंटे तक बिजली संकट रहा। इससे लोगों परेशानियों का सामना करना...

ट्रांसफॉर्मर पर गिरा पेड़, पांच घंटे बिजली गुल
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 05 Aug 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद संवाददाता

डीसी आवास के पास ट्रासंफॉर्मर पर पेड़ गिरने से शहर में पांच घंटे तक बिजली संकट रहा। इससे लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पेड़ गिरने से सिटी सेटर एवं पूजा टॉकिज की ओर दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। आवागमन थोड़ी देर के लिए बाधित रहा। इस कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई। विभाग को पोल एवं ट्रासंफॉर्मर को सीधा करने में दो-दो क्रेन लगाने पड़े। तब जाकर पेड़ हटाया गया और पांच घंटे बाद क्षेत्र बिजली आपूर्ति शुरू हुई। इसके बाद लोगों को राहत मिली हैं। इस दौरान बेकारबांध, इंडियन कॉलोनी सहित आसपास इलाके में बिजली गुल रही।

विभाग के जेई आरएस श्रीवास्तव का कहना है कि बारिश से एक जंगली पेड़ दो दिन पहले ही झुक गया था। बुधवार को दोपहर में वह पेड़ ट्रांसफॉर्मर पर गिर गया, जिससे कुछ इलाके में बिजली बाधित हो गई थी। चार-पांच घंटे तक लगातार काम चलने के बाद उसे हटा कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति कर दी गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें