ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपरिवहन आयुक्त ने डीटीओ कार्यालय से पकड़ा बिचौलिया

परिवहन आयुक्त ने डीटीओ कार्यालय से पकड़ा बिचौलिया

रिवहन आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज शनिवार को डीटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के अंदर से एक बिचौलिए को रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से 17 वाहनों की अलग-अलग फाइल जब्त की गई है। कुछ...

रिवहन आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज शनिवार को डीटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के अंदर से एक बिचौलिए को रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से 17 वाहनों की अलग-अलग फाइल जब्त की गई है। कुछ...
1/ 2रिवहन आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज शनिवार को डीटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के अंदर से एक बिचौलिए को रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से 17 वाहनों की अलग-अलग फाइल जब्त की गई है। कुछ...
रिवहन आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज शनिवार को डीटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के अंदर से एक बिचौलिए को रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से 17 वाहनों की अलग-अलग फाइल जब्त की गई है। कुछ...
2/ 2रिवहन आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज शनिवार को डीटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के अंदर से एक बिचौलिए को रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से 17 वाहनों की अलग-अलग फाइल जब्त की गई है। कुछ...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 25 Mar 2018 02:50 AM
ऐप पर पढ़ें

परिवहन आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज शनिवार को डीटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के अंदर से एक बिचौलिए को रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से 17 वाहनों की अलग-अलग फाइल जब्त की गई है। कुछ लाइसेंस के आवेदन थे तो कुछ वाहनो के नाम ट्रांस्फर के कागजात। उसने अपना नाम विनोद जालान बताया है वह पचगढ़ी कतरास का रहने वाला है। आयुक्त ने उसे पुलिस को सौंप दिया। वह डीटीओ ऑफिस में खुद को वेंडर बता रहा था जबकी पुलिस को उसने विधि लिपिक बताया। डीटीओ पंकज कुमार साव की लिखीत शिकायत पर धनबाद थाने में विनोद के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

इससे पूर्व परिवहन आयुक्त के डीटीओ कार्यालय पहुंचते ही अफरा- तफरी मच गई। पहले तो किसी को पता भी नहीं चला कि कार्यालय में घुम रहा है व्यक्ति परिवहन आयुक्त है। बिनोद खुद उन्हें काउंटर का पता बताने आयुक्त के पास गया और वह फाइल के साथ पकड़ा गया। निरीक्षण के दौरान डीटीओ कार्यालय में नहीं थे। वह गोविंदपुर में ओवरलोडेड सीमेंट की ट्रकों के खिलाफ अभियान में थे। सूचना पाकर डीटीओ कार्यालय पहुंचे।

परिवहन आयुक्त ने कार्यालय निरीक्षण के दौरान पेंडिग आवेदनों के सूची की जांच की। कतार में खड़े लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा और डीटीओ को आवश्यक दिशा-निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि कतार में खड़े लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसी व्यवस्था न हो कि लोगों को बार -बार कार्यालय की दौड़ लगानी पड़े। बिचौलियों के कारण आम लोगों का काम प्रभावित होता है। उन्होंने ऐसे लोगों को दफ्तार के आस-पास भी भटकने नहीं देने की हिदायत दी। इससे पूर्व आयुक्त ने बरवाअड्डा स्थित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का भी निरीक्षण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें