Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTrain Services Disrupted Due to Construction of Four-Lane Road and Bridge in Ranchi
आज से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी वर्दमान-हटिया एक्सप्रेस
धनबाद में चार लेन वाले सिरमटोली सड़क और रेल पुल निर्माण के कारण कई ट्रेनें रद्द होंगी। 13503 वर्दमान-हटिया एक्सप्रेस 13 से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी, जबकि 13504 हटिया-वर्दमान एक्सप्रेस 14 से 22 फरवरी तक...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 13 Feb 2025 03:52 AM

धनबाद। रांची में चार लेन वाले सिरमटोली सड़क सह रेल ऊपरी पुल निर्माण के लिए ब्लॉक लिया गया है। ब्लॉक के कारण 13503 वर्दमान-हटिया एक्सप्रेस 13 से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी। वापसी में 13504 हटिया-वर्दमान एक्सप्रेस 14 से 22 तक नहीं चलेगी। इसी तरह 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 15 फरवरी को मूरी-रांची-राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी। 18 फरवरी को रक्सौल से खुलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल भी इसी रस्ते से चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।