Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादTrain Services Cancelled Jharkhand s Adra Station Affected by Non-Interlocking
धनबाद-झाड़ग्राम मेमू 7 व 8 अक्तूबर को रद्द रहेगी
धनबाद के गौरीनाथ धाम स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग के कारण 7 और 8 अक्टूबर को झाड़ग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। इसके अतिरिक्त, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कुछ विशेष स्टेशनों के माध्यम से चलेगी।
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 5 Oct 2024 09:21 PM
Share
धनबाद आद्रा मंडल के गौरीनाथ धाम स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग के मद्देनजर सात और आठ अक्तूबर को चलने वाली 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस को दोनों तरफ से रद्द कर दिया गया। 12801/12802 पुरी-नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरूलिया, अनारा, रुकनी, भोजूडीह, तालगाड़िया, खानूडीह, गोमो होते हुए जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।