ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकल के बाद से ट्रेनों में परदेश लौटने की होड़

कल के बाद से ट्रेनों में परदेश लौटने की होड़

दुर्गा पूजा खत्म होते ही ट्रेनों में परदेश लौटने वालों की भीड़ उमड़ने वाली है। एक अक्तूबर से लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग इसके संकेत दे रहे हैं। जिन्होंने पहले रिजर्वेशन करा रखा है, उन्हें तो...

कल के बाद से ट्रेनों में परदेश लौटने की होड़
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 28 Sep 2017 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

दुर्गा पूजा खत्म होते ही ट्रेनों में परदेश लौटने वालों की भीड़ उमड़ने वाली है। एक अक्तूबर से लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग इसके संकेत दे रहे हैं। जिन्होंने पहले रिजर्वेशन करा रखा है, उन्हें तो कोई चिंता नहीं है। लेकिन जिनका आरक्षण नहीं है, उनके समाने अब तत्काल ही एकमात्र विकल्प है। 30 सितंबर से धनबाद रिजर्वेशन ऑफिस में तत्काल लेने वालों की लंबी कतार लगने की संभावना है। धनबाद के हजारों लोग दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद व अमृतसर जैसे शहरों में रह कर कंपनियों में काम करते हैं या पढ़ाई करते हैं। अपनों के साथ पूजा का उमंग बांटने की चाह में वे लोग धनबाद पहुंचे हैं। पूजा खत्म होते ही सबको काम पर लौटना है। सबसे अधिक भीड़ दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद की ट्रेनों में है। कई ट्रेनों में अक्तूबर कौन पूछे नवंबर और दिसंबर तक जगह नहीं बन रही है। दीपावली के बाद छठ की भीड़ दीपावली खत्म होते ही ट्रेनों में छठ की भीड़ उमड़ेगी। 19 अक्तूबर के बाद धनबाद से बिहार जाने वाली किसी भी ट्रेन में जगह खाली नहीं है। वहीं छठ खत्म होते ही फिर से लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस में दीपावली के बाद किसी श्रेणी में जगह खाली नहीं है। डीसी लाइन बंद होने के कारण बिहार जाने वाली बंद ट्रेनों का दबाव इन दोनों ट्रेनों के साथ-साथ बस पर पड़ने वाला है। इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग हावड़ा राजधानी सियालदह राजधानी पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा दूरंतो सियालदह दूरंतो हावड़ा-जालियावाला बाग दुर्गियाना एक्सप्रेस जम्मूतवी एक्सप्रेस धनबाद लुधियाना एक्सप्रेस पारसनाथ एक्सप्रेस गरबा एक्सप्रेस प्रताप एक्सप्रेस सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें