दुर्गियाना रद्द रहेगी, गंगा सतलज के मार्ग में परिवर्तन
धनबाद में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दुर्गियाना एक्सप्रेस 4 और 7 जनवरी को रद्द की गई है। गंगा सतलज एक्सप्रेस को नए मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया गया है। अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 6 और 9...

धनबाद, वरीय संवाददाता फिरोजपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण दुर्गियाना एक्सप्रेस अप एंड डाउन में निर्धारित तिथि में रद्द की गई है जबकि गंगा सतलज को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड के नई टाइम टेबल के अनुसार कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 4 और 7 जनवरी को रद्द रहेगी। वापसी में अमृतसर- कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस को 6 और 9 जनवरी 2025 को रद्द किया गया है। वहीं सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस 6 जनवरी को व जम्मूतवी- सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 8 जनवरी को रद्द रहेगी।
धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक लुधियाना-मोगा-फिरोजपुर कैंट फिल्लौर, बिलगा, नूरमहल, नोकदर, मलसियां सहखावत, लोहिया खास, माखू के रास्ते चलेगी। वहीं फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस 2 से 8 जनवरी तक फिरोजपुर कैंट-मोगा-लुधियाना के रास्ते चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।