घरेलू कलह से तंग बेटे ने लगा ली फांसी तो सास ने बहू को निकाला
धनबाद में घरेलू कलह के कारण एक बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत के बाद उसकी मां और बहनों ने बहू पूजा को उसके चार महीने के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। पूजा ने महिला थाना में शिकायत...

धनबाद, मुख्य संवाददाता रोज-रोज हो रहे घरेलू कलह से आजिज आकर पुत्र ने घर में फांसी लगा ली। बेटे की मौत के बाद उसकी मां और दो बहनों ने मिल कर बहू को चार माह की दुधमुहे बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया। भुक्तभोगी कुसुंडा रोड हनुमान मंदिर निवासी बहू पूजा कुमारी ने शुक्रवार को इस संबंध में धनबाद महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पूजा ने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त 2022 को बीसीसीएलकर्मी नरेश नोनिया की मृत्यु हो गई थी। नरेश की पत्नी लखिया देवी ने पूजा के दादा मन्नू चौहान से बातचीत कर दावा किया कि उसके पति की जगह उसके पुत्र रवि कुमार चौहान को बीसीसीएल में अनुकंपा पर नौकरी मिलने वाली है।
यदि उसके पुत्र को कोई सात लाख रुपए दहेज देगा तो वह उसकी शादी कर देगी। मन्नू ने दहेज की रकम, बाइक, गहने देकर अपनी पोती पूजा की शादी दो मार्च 2024 को रवि चौहान से करा दी। इसी साल 19 मार्च को पूजा ने एक पुत्र को जन्म दिया। आरोप है कि शादी के बाद से ही तीन लाख रुपए और दहेज लाने का दबाव देते हुए पूजा की सास लखिया देवी, ननद नंदनी देवी और रोहिणी कुमारी पूजा को प्रताड़ित करने लगे। सास हमेशा कहती थी कि अब वह अपनी छोटी पुत्री को अनुकंपा पर नौकरी देगी। पूजा ने पुलिस को बताया कि उसकी लगातार प्रताड़ना और नौकरी की बात को लेकर घर पर अक्सर विवाद होता था। विवाद से तंग आकर पति रवि चौहान ने 31 मई को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद चार जुलाई को ससुराल वालों ने उसे भी बच्चे के साथ घर से निकाल दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




