Tragic Road Accident Claims Life of Gorango Mahato in Ranchi Villagers Block Road for Compensation सड़क दुर्घटना में घायल युवक मौत पर रोड जाम, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Road Accident Claims Life of Gorango Mahato in Ranchi Villagers Block Road for Compensation

सड़क दुर्घटना में घायल युवक मौत पर रोड जाम

पिछले सप्ताह हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गोरांगो महतो की मौत रांची के रिम्स अस्पताल में हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मृतक के शव के साथ धनबाद-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 27 Dec 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल युवक मौत पर रोड जाम

महुदा, प्रतिनिधि। पिछले सप्ताह हुई सड़क दुर्घटना में घायल कपुरिया बांधडीह निवासी अभिमन्यु महतो के पुत्र गोरांगो महतो की मौत गुरुवार प्रातः रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मुआवजा की मांग को लेकर बांधडीह के ग्रामीणों ने मृतक के शव के साथ कपुरिया ओपी के समीप धनबाद-बोकारो मार्ग को शाम लगभग 6 बजे से जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी है। बता दें कि 18 दिसंबर की संध्या गोरांगो महतो अपने घर के समीप सड़क किनारे एक बच्चा लेकर खड़े थे। इसी बीच धनबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया। घटना में वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके परिजन उसे इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल ले गए। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसके परिजन बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची ले गया। रिम्स में इलाज के दौरान गुरूवार प्रातः उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव के साथ ग्रामीणों ने कपुरिया ओपी लाकर घेराव किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।