Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Road Accident Claims Life of 33-Year-Old Woman in Dhanbad
सड़क दुर्घटना में पूर्वी टुंडी की महिला की मौत
धनबाद के पूर्वी टुंडी में सुखलाल किस्कू की पत्नी सामोदी किस्कू की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। महिला सड़क पार कर रही थी जब उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घायल होने के बाद उसे धनबाद मेडिकल कॉलेज...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 29 Dec 2024 02:18 AM

धनबाद पूर्वी टुंडी के रघुनाथपुर निवासी सुखलाल किस्कू की 33 वर्षीया पत्नी सामोदी किस्कू की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना शुक्रवार रात की है। घटना के बाद महिला को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इमरजेंसी में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मानें तो महिला सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। इसके बाद उसे इमरजेंसी लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।