एनडीआरएफ की टीम ने घटना के दूसरे दिन अंबे माइनिंग कंपनी के तीन अन्य कर्मियों के शव को निकाला
कतरास खदान में शनिवार को चार और शव निकाले गए, जिससे मरने वालों की संख्या सात हो गई है। हादसा शुक्रवार को हुआ था जब चट्टान गिरने से सर्विस वैन 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। एनडीआरएफ टीम ने दूसरे दिन...

कतरास (धनबाद), प्रतिनिधि कतरास खदान में हादसे में शनिवार को चार और शव निकाले गए। इसके साथ ही हादसे में मरनेवालों की संख्या सात हो गई है। छह शवों की शिनाख्त आउटसोर्सिंग कर्मी के रूप में हुई है जबकि एक की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के दिन शुक्रवार को पानी से तीन शव निकाले गए थे। बता दें कि बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के कतरास क्षेत्र संख्या चार की एकेडब्ल्यूएमसी परियोजना में संचालित अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (एएमएपीएल) के पैच में शुक्रवार को दिन के लगभग 11 बजे हादसा हुआ था। हॉल रोड (खदान में जाने का रास्ता) पर चल रही सर्विस वैन पर चट्टान गिर गई थी।
वैन में छह कर्मी सवार थे। चट्टान गिरने से सर्विस वैन 150 फीट नीचे पानी से भरी खाई में गिर गई थी। हादसे के दिन ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया था। पहले दिन खाई से स्वरूप गोप (हेल्पर), अमन कुमार सिंह (फीटर), अमित बागल (फीटर) के शव को निकाला गया था। दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने लगभग साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद पानी से रूपक महथा (मैकेनिक) और राहुल रवानी (फीटर) और वैन चालक गयासुर दास के शव को बाहर निकाला। गयासुर वैन के इंजन में फंसा हुआ था। इसके अलावे एक अन्य शव की भी निकालने की चर्चा है। उसकी शिनाख्त नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




