Tragic Drowning Accident Claims Life of BCCL Employee in Jharkhand पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के आश्रित पत्नी को मिला प्रोविजनल नियोजन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Drowning Accident Claims Life of BCCL Employee in Jharkhand

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के आश्रित पत्नी को मिला प्रोविजनल नियोजन

35 घंटे तक शव के साथ बैठे रहे परिजन, तालाब में डूबने से कर्मी की हुई मौत 35 घंटे तक शव के साथ बैठे रहे परिजन, तालाब में डूबने से कर्मी की हुई मौत 35

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 17 March 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के आश्रित पत्नी को मिला प्रोविजनल नियोजन

बरवाअड्डा, प्रतिनिधि। बरवाअड्डा थाना अंतर्गत खरनी पंचायत के साधोबाद गांव निवासी बीसीसीएल कर्मी 35 वर्षीय संजीत कुमार महतो की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार संजीत कुमार महतो शुक्रवार को घर से तेतुलमारी ड्यूटी जाने के लिए निकला था। दौरान साधोबाद गांव स्थित रानी तालाब में शौच करने के लिए रुके। शौच के बाद तालाब में उतर गए जहां संजीत का पैर फिसल गया और वे तालाब में डूब गए। बताया जाता है कि संजीत महतो शुक्रवार की दोपहर ड्यूटी के लिए घर से तेतुलमारी के लिए निकला था इसी दौरान हादसा हुआ। देर शाम शव तालाब की सतह पर आने के बाद ग्रामीणों ने देखा व उसकी पहचान की। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी और शव को तालाब से बाहर निकाल कर एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

वहीं घटना के बाद मृतक कर्मी का शव शनिवार को परिजनों व यूनियनों ने शनिवार की शाम तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय में रखकर नियोजन की मांग की। देर रात डुमरी विधायक जयराम महतो भी आश्रित के पक्ष में तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय पहुंचे व प्रबंधन से वार्ता की। कोलियरी व सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में चार चरण में वार्ता हुई, लेकिन विफल रहा। प्रबंधन ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक ही तत्काल नियोजन देने की प्रक्रिया की जाएगी। इधर मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो व अशोक ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, पूर्व मुखिया आजाद, शक्तिनाथ महतो, गोपाल सिंह, दीपक रवानी, नागेंद्र वर्मा, रमेश सिंह, खगेन्द्र रवानी, उत्तम महतो, सुदीप महतो, संतोष मिश्रा, सज्जाद आदि ने लगातार प्रोविजनल नियोजन की मांग को लेकर वार्ता में शामिल हुए।

रविवार की रात एजीएम सिजुआ केके सिंह, एपीएम अशोक कुमार व एजेंट सुनील दास ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियोजन देने पर सहमति जताई। जिसके बाद लगभग 35 घंटे के बाद शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया। मृतक की पत्नी रुम्पा देवी को प्रोविजनल नियोजन पत्र दिया गया। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। विदित हो कि मृतक अपने पिता के अनुकंपा के आधार पर नियोजन प्राप्त किया था। 11 वर्ष पूर्व मृतक के पिता रवींद्र नाथ महतो की सड़क दुर्घटना में तेतुलमारी के तिलाटांड़ के समीप मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।