Tragic Discovery Family of Three Found Dead in Suspected Circumstances in Sijua जोगता में पति-पत्नी व बच्ची के शव पहुंचने पर मचा कोहराम, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Discovery Family of Three Found Dead in Suspected Circumstances in Sijua

जोगता में पति-पत्नी व बच्ची के शव पहुंचने पर मचा कोहराम

सिजुआ के जोगता थाना क्षेत्र में एक भाड़े के मकान में मंगलवार रात मजदूर राजा अंसारी, उसकी पत्नी अमीना और पुत्री मायरा के शव संदिग्ध हालत में मिले। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 9 Oct 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
जोगता में पति-पत्नी व बच्ची के शव पहुंचने पर मचा कोहराम

सिजुआ, प्रतिनिधि। जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ 6/10 न्यू साइडिंग कॉलोनी में मंगलवार की रात भाड़े के मकान में दैनिक मजदूर राजा अंसारी, उसकी पत्नी अमीना खातून और मासूम पुत्री मायरा के शव संदिग्ध हालत में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बुधवार को तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। तीनों का शव जैसे ही तेतुलमुड़ी दाउद नगर बस्ती पहुंचे, पूरा इलाका मातम में डूब गया। मृतक के पिता जमाल अंसारी के आवास से एक साथ निकली तीन शवों की यात्रा देखकर हर धर्म और जाति के लोगों की आंखें नम हो गई। घर का बड़ा बेटा और पूरा परिवार उजड़ जाने से वृद्ध मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल था।

तीनों शवों को सिजुआ के भद्रीचक फतेहपुर कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। गुरुवार की संध्या जब शव सिजुआ पहुंचा तो अमीना के बालीडीह (बोकारो) स्थित मायके से दर्जनों परिजन और ग्रामीण पहुंचे। मायके पक्ष ने घटना के लिए राजा अंसारी के परिवार को जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद दोनों पक्षों में नोकझोंक की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया। मृतका की मां हलीमन बीबी ने बताया कि अमीना उनकी सबसे छोटी बेटी थी, जिसकी शादी चार साल पहले राजा अंसारी से हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी ननदों से विवाद होता रहता था। कई बार बेटी ने फोन पर बताया था कि ननदें उसे अलग रहने की धमकी देती है। उन्होंने कहा कि हर बार समझा-बुझाकर लाते थे, लेकिन कुछ दिन बाद फिर झगड़ा शुरू हो जाता था। उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की सही जानकारी किसी ने नहीं दी। मौके पर मुखिया बालेश्वर सिंह राठौड़, रौशन अंसारी, नौशाद अंसारी, सोहेल अख्तर अंसारी, इजाज अहमद आदि थे। वर्जन तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। -पवन कुमार, थाना प्रभारी, जोगता। चित्र परिचय-8 कतरास 18 मृतक मो. राजा अंसारी का फाइल फोटो एवं मृतका अमीना खातुन का फाइल फोटो 8 कतरास 19 शव पहुंचने के बाद छह/दस कॉलोनी में जुटी भीड़ 8 कतरास 20 तीनों शव को एक साथ भद्रीचक फतेहपुर कब्रिस्तान ले जाते लोग 8 कतरास 21 मृतका की मां घटना की जानकारी देती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।