कर्मी की मौत पर शव रख पीबी एरिया मेन गेट जाम किया
हैवी ब्लास्टिंग के दौरान हादसे में घायल हो गया था लालू बाउरी रांची में

पुटकी, प्रतिनिधि । गोपालीचक कोलियरी अंतर्गत संचालित एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी में हुई हैवी ब्लास्टिंग में हुए हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक 51 वर्षीय लालू बाउरी की शुक्रवार को रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई। चालक लालू बाउरी की मौत से आक्रोशित परिजनों व स्थानीय जनप्रतिनिधि नियोजन व मुआवजे की मांग पर शनिवार की सुबह शव रख पीबी एरिया मेन गेट पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। सूचना मिलते ही विधायक जयराम महतो भी पहुंचे व परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। दोपहर करीब दो बजे प्रबंधन की ओर से वार्ता के लिए बुलाया गयास लेकिन वार्ता में आश्रित को मुआवजा दिए जाने पर बात नहीं बनने पर आंदोलनकारी पुनः धरने पर बैठ गए। करीब 12 घंटे तक चले आंदोलन के बाद सांसद ढुलू महतो की पहल पर प्रबंधन ने मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपए मुआवजा व एक को आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन देने पर सहमति बनी। शनिवार की रात पुटकी सीओ विकास आनंद, पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन, पीबी एरिया जीएम जेएस महापात्रा, आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधक हरिहर चौहान के समक्ष धनबाद सांसद ढुलू महतो ने मृतक के आश्रित को एक लाख नगद व चार लाख का चेक सौंपा।
वहीं सांसद ने बताया कि शेष राशि पांच लाख अगले दो दिनों में व दशकर्म के बाद मृतक के आश्रित को आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन दिया जाएगा। आंदोलन में मृतक की पत्नी सखी देवी, पुत्र अजय बाहरी, पुत्री पूजा, आरती, सुमन, पूर्व प्रमुख भानुप्रताप, मुखिया प्रतिनिधि विकास चौधरी, पुटकी चैंबर अध्यक्ष हीरालाल शर्मा, चंद्रशेखर पाठक, दिनेश रवानी, बबलू सिंह, राजू सिंह, दीपक सिंह चौधरी, कैश आलम, बालेश्वर बाउरी, प्रमोद साव, श्रीमंत बाउरी, रऊफ शेख, शाहरूख खान, नागेंद्र रजवार, माया देवी, कविता देवी, माला देवी, लखी देवी, सुमन देवी, कालू देवी, कुंती देवी, अनीता देवी, रीता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।