सिक्का की समस्या को लेकर व्यापारी संघ चास की ओर से मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एकिदवसीय धरना व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संघ के मनोज चौरसिया ने कहा कि सरकार के अनेक विभाग, बैंक, नगर निगम, बिजली विभाग, गैस एजेन्सी, पेट्रोल पंप, कोर्ट कचहरी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड में सिक्का नहीं लिए जाने से उसका अपमान किया जा रहा है। इससे लोग भारतीय मुद्रा रहते हुए भी जरूरी कार्यों में भी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है।छोटे बड़े व्यवसायिों के पास ज्यादा मात्रा में सिक्का जमा हो गया है। व्यापार मंदी के कगार पर है। वहीं व्यापारी सिक्का के कारण उससे न तो इलाज करा पा रहे हैं और न ही दुकान में कोई समान को खरीद पा रहे हैं। इस सबंध में उपायुक्त को कई बार आवेदन दिया गया पर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है। इसको लेकर व्यापारियों से बैंक प्रतिदिन 1हजार से लेकर 5 हजार तक सिक्का खातेधारों से लेने, अलग सिक्का काउंटर खोलने की मांग की गयी।
अगली स्टोरी