ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादमूसलाधार बारिश से पीएमसीएच तरबतर

मूसलाधार बारिश से पीएमसीएच तरबतर

शहर में शनिवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने पीएमसीएच को तरबतर कर दिया।

शहर में शनिवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने पीएमसीएच को तरबतर कर दिया।
1/ 3शहर में शनिवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने पीएमसीएच को तरबतर कर दिया।
शहर में शनिवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने पीएमसीएच को तरबतर कर दिया।
2/ 3शहर में शनिवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने पीएमसीएच को तरबतर कर दिया।
शहर में शनिवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने पीएमसीएच को तरबतर कर दिया।
3/ 3शहर में शनिवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने पीएमसीएच को तरबतर कर दिया।
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 18 Aug 2019 02:36 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर में शनिवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने पीएमसीएच को तरबतर कर दिया। मेडिसिन, सर्जरी, बर्न, आईसीयू, एचडीयू समेत कई वार्डों में पानी घुस गया। यहां तक की सीटी स्कैन, एक्स-रे रूम समेत पावर रूम (जहां से पूरे अस्पताल में बिजली जाती है) में भी घंटों पानी बहता रहा। वार्डों में पानी भरते ही 20-25 सफाई कर्मी पानी निकालने में लग गए। बावजूद कोई असर नहीं हुआ। देर रात तक वार्डों से पानी निकला और मरीजों ने राहत की सांस ली।

बारिश के साथ एक्स-रे बंद

एक्स-रे रूम में पानी भरते ही एक्स-रे बंद कर दिया गया। वहां लगी मशीनें और बिजली के तार गिले हो चुके थे। शॉट सर्किट की आशंका को देखते हुए एक्स-रे के लिए आने वाले मरीजों को वापस भेज दिया गया। देर रात तक एक्स-रे शुरू नहीं हो पाया था।

पहली बार हुई इतनी भयावह स्थिति

पीएमसीएच में पहली बार इस कदर पानी भरा है। इसके पूर्व अस्पताल के इंडोर के बेसमेंट में बने सर्जरी और बर्न वार्ड में ही पानी भरता है। पहली बार पानी पहले तल्ले के कमरों में भर गया है। अधिकारियों की मानें तो ज्यादा वर्षा के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें