ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादविक्की मर्डर में टुन्नू का बेटा सहित तीन का सरेंडर

विक्की मर्डर में टुन्नू का बेटा सहित तीन का सरेंडर

वासेपुर आरामोड़ निवासी विक्की की हत्या मामले में सोमवार को टुन्नू खान का बेटा अफजल उर्फ अमन, उसका दोस्त जीशान अहमद और अल्ताफ खान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सीजेएम राजीव रंजन के आदेश पर तीनों को जेल...

विक्की मर्डर में टुन्नू का बेटा सहित तीन का सरेंडर
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 04 Sep 2017 08:33 PM
ऐप पर पढ़ें

वासेपुर आरामोड़ निवासी विक्की की हत्या मामले में सोमवार को टुन्नू खान का बेटा अफजल उर्फ अमन, उसका दोस्त जीशान अहमद और अल्ताफ खान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सीजेएम राजीव रंजन के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया। 29 अगस्त की रात वासेपुर में एसडी सनराइज स्कूल के पास गली में गफ्फार होटल के मालिक के बेटे विक्की की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। विक्की के भाई सोनू की शिकायत पर पुलिस ने टुन्नू के भाई राजू खान, अमन, फहीम के साले भोलू खान के बेटे राज, जीशान और अल्ताफ के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। तीनों आरोपियों की ओर से सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता ने जमानत की अर्जी भी दी थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। इस मामले में अभी दो आरोपी राजू खान और राज खान फरार हैं।अमन और राज पर है गोली मारने का आरोपइरफान उर्फ सोनू ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि उसकी आंखों के सामने वासेपुर स्थित मटकुरिया रोड के एसडी सनराइज स्कूल की गली में अमन और राज ने उसके भाई को गोली मारी थी। राजू खान के इशारे पर गोली चलाई गई थी। जीशान और अल्ताफ उसके साथ मारपीट कर रहे थे। पुलिस जांच में पता चला था कि यह हत्या एक युवती के चक्कर में हुई थी। अमन और विक्की को एक ही लड़की से प्यार था। पुलिस की घेराबंदी में सेंध लगाकर तीनों पहुंचे कोर्टतीनों आरोपियों के वासेपुर पहुंचने की खबर पर बैंकमोड़ पुलिस सोमवार को एकाएक सक्रिय हो गई थी। पुलिस ने तीनों को दबोचने के लिए वासेपुर से लेकर कोर्ट तक जाल बिछाया था। लेकिन तीनों पुलिस की आंखों में धूल झोक कर पिछले रास्ते से न्यायालय पहुंचे। कोर्ट परिसर में भी पुलिस तीनों को पकड़ने के फिराक में थी। लेकिन तीनों सीजेएम कोर्ट के अंदर घुस गए। अब पुलिस तीनों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है। एक-दो दिनों में तीनों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें