ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबालू लदे तीन वाहन जब्त, मालिक और चालकों पर एफआईआर

बालू लदे तीन वाहन जब्त, मालिक और चालकों पर एफआईआर

बालू लदे तीन 407 वाहनों को पकड़ा गया। धनबाद सीओ प्रशांत लायक ने रणधीर वर्मा चौक पर चेकिंग के दौरान तीनों वाहनों को पकड़ा। जांच टीम को देखकर 407 के...

बालू लदे तीन वाहन जब्त, मालिक और चालकों पर एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 31 Mar 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, मुख्य संवाददाता

बालू लदे तीन 407 वाहनों को पकड़ा गया। धनबाद सीओ प्रशांत लायक ने रणधीर वर्मा चौक पर चेकिंग के दौरान तीनों वाहनों को पकड़ा। जांच टीम को देखकर 407 के चालक गाड़ी में चाभी छोड़ कर फरार हो गए।

प्रशांत लायक ने तीनों वाहनों को जब्त कर धनबाद थाना भेजा। उनकी शिकायत पर गुरुवार को धनबाद थाना में तीनों वाहनों के मालिक और अज्ञात चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोप लगाया कि निजी लाभ के लिए बालू की चोरी कर अवैध उठाव और परिवहन किया गया, जो झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2017 के तहत संज्ञेय अपराध है। वाहनों में अवैध रूप से 120-120 सीएफटी बालू लदा था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें