ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादचेकबुक चुराकर बैंक से पैसे निकासी करते तीन पकड़ाए

चेकबुक चुराकर बैंक से पैसे निकासी करते तीन पकड़ाए

चेकबुक चुराकर बैंक से पैसे निकासी करते तीन युवक पकड़े गए। लुबी सकुर्लर रोड के सम्राट चौधरी का चेक बुक चुराकर एसबीआई माधुरी पैलेस से पैसे की निकासी कर रहे...

चेकबुक चुराकर बैंक से पैसे निकासी करते तीन पकड़ाए
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 20 Nov 2018 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

चेकबुक चुराकर बैंक से पैसे निकासी करते तीन युवक पकड़े गए। लुबी सकुर्लर रोड के सम्राट चौधरी का चेक बुक चुराकर एसबीआई माधुरी पैलेस से पैसे की निकासी कर रहे थे। संदेह होने पर बैंक कर्मियों ने तीनों को पकड़ लिया। बाद में तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को अपना नाम सौरभ सिन्हा (हाउसिंग कॉलोनी), प्रशांत कुमार और उसका भाई सुशांत कुमार (कंबाइड बिल्डिग) बताया। इससे पहले, शुक्रवार को चेक से 80 हजार रुपए की निकासी कर चुके थे। एलसी रोड निवासी सम्राट चौधरी ने पुलिस को बताया कि उनका एलसी रोड में ही सम्राट कंप्यूनिकेशन के नाम से कार्यालय है। कंपनी के काम से दिल्ली गए थे। वापस लौटते पर देखा कि मोबाइल में बैंक से 80 हजार रुपए की निकासी का मैसेज पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि निकासी चेक के माध्यम से की गई है और 22 पेज का चेकबुक कार्यालय से गायब है। उन्होंने तत्काल बैंक को मामले की शिकायत की। चेक से 80 हजार रुपए की निकासी करने के बाद सोमवार को फिर से चेक से पैसे निकालने पहुंचे, लेकिन तीनों मौके पर पकड़े गए। बैंक ने सम्राट चौधरी और पुलिस को मामले की जानाकरी दी। सूचना मिलते ही सभी बैंक पहुंचे और तीनों को पीटते थाने ले गए। पुलिस हिरासत में सौरभ और प्रशांत ने बताया कि कस्तूरबा नगर के सचिन जयसवाल ने उन्हें चेक दिया था। उसके कहने पर अपना पैन कार्ड लगाकर पैसे की निकासी की, जबकि पैसे लेकर वह कोलकाता भाग गया। बैंक के सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें