टुंडी और बाघमारा में तीन हॉस्टल बनाने के लिए निर्देश
धनबाद के टुंडी और बाघमारा में जनजातीय क्षेत्रों में तीन हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक हॉस्टल की लागत 2.75 करोड़ रुपए होगी। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के ठहराव को सुनिश्चित करना है। झारखंड...
धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के टुंडी व बाघमारा के जनजातीय बहुल क्षेत्र में तीन हॉस्टल का निर्माण होगा। एक हॉस्टल की लागत 2.75 करोड़ रुपए है। इसका उद्देश्य छात्रों का ठहराव को सुनिश्चित करना है। सोमवार को राज्य मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय बहुल क्षेत्र के स्कूलों में यह छात्रावास का निर्माण होगा। टुंडी में एक मछियारा पंचायत व दूसरा लुकैया पंचायत तथा बाघमारा में दलुडीह पंचायत को प्रारंभिक रूप से चिह्नित किया गया है। सोमवार को मिले निर्देश के अनुसार नए फार्मेट में जानकारी देनी है। प्राथमिक स्कूलों में छात्रावास नहीं बनेगा। स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि चिह्नित स्कूलों में छात्रावास निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।