Thieves Attack Jayrampur Coal Mine Power Station Steal Tools and Mobiles जयरामपुर कोलियरी बिजली घर एवं कार्यालय में गार्डो को बंधक बनाकर लूटपाट, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsThieves Attack Jayrampur Coal Mine Power Station Steal Tools and Mobiles

जयरामपुर कोलियरी बिजली घर एवं कार्यालय में गार्डो को बंधक बनाकर लूटपाट

अलकडीहा के जयरामपुर कोलियरी बिजली घर में चोरों ने धावा बोलकर दो गार्डों का मोबाइल छीन लिया और टूल बॉक्स का ताला तोड़कर कई टूल्स चुरा लिए। पुलिस के आने पर चोर भाग गए। जयरामपुर कोलियरी प्रबंधन ने चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 8 Sep 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
जयरामपुर कोलियरी बिजली घर एवं कार्यालय में गार्डो को बंधक बनाकर लूटपाट

अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना क्षेत्र के जयरामपुर कोलियरी बिजली घर एवं कार्यालय में शनिवार की रात चोरों ने धावा बोल कर दो गार्डों का मोबाइल छीन लिया। बिजली घर के टूल बॉक्स का ताला तोड़कर कई टूल्स ले गए और तोड़फोड़ की। अलकडीहा पुलिस के गशतीदल को आते देख चोर भाग खड़े हुए । इधर जयरामपुर कोलियरी प्रबंधन शांतनु शील का कहना है कि चोर आए थे। तोड़फोड़ की है। लेकिन पुलिस के आने से कोई सामान नहीं ले जा सका। जबकि हजारो रुपए के टूल्स और केबल की चोरी होने की बात सामने आ रही है। बताते हैं कि जयरामपुर के कोलियरी बिजली घर पर दो गार्ड तैनात थे।

अचानक चोरों द्वारा उन्हें बंधक बना लिया । बिजली घर में रखें टूलबॉक्स का ताला तोड़ा गया। इसके बाद बगल में ही कोलियरी कार्यालय है। उसमें घुस गए वहां कुछ सामान नहीं मिलने पर तोड़फोड़ की। इसके पूर्व में भी कई बार बिजली घर, वर्कशॉप, गोदामघर पर चोरों ने धावा बोलकर लौह सामग्री सहित कई पार्ट्स ले जा चुके हैं। सुरक्षा गार्ड निहत्थे रहते हैं। इसलिए वे लोग कुछ नहीं कर पाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।