ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादप्लस टू स्कूलों में शिक्षकों का होगा रेसनलाइजेशन

प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों का होगा रेसनलाइजेशन

जिले के हाईस्कूलों व प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों का रेशनलाइजेशन (युक्तिकरण) किया...

प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों का होगा रेसनलाइजेशन
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 17 Sep 2019 02:35 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के हाईस्कूलों व प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों का रेशनलाइजेशन (युक्तिकरण) किया जाएगा। जहां पर छात्रों की संख्या कम होगी, वहां से शिक्षक हटाए जा सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी निर्देश में कहा है कि सभी उच्च विद्यालयों व प्लस टू स्कूलों में विषयवार शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की संख्या समेत अन्य जानकारी दें। इसके लिए फार्मेट भी जारी किया गया है। जिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है, वहां रेशनलाइजेशन के तहत संबंधित विषय के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वहीं जिन स्कूलों में विषय के शिक्षक उपलब्ध हैं परंतु छात्र-छात्राओं की संख्या निर्धारित मापदंड से कम है, उन स्कूलों के शिक्षकों का प्रतिनियोजन दूसरे स्कूलों में की जाएगी। 13 सितंबर को हुए वीडियो कांफ्रेंस के बाद निदेशक माध्यमिक शिक्षा जटाशंकर चौधरी ने बैठक की कार्यवाही भेजते हुए निर्देश जारी किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें