ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादअवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस से नोक-झोंक

अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस से नोक-झोंक

कतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास।...

अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस से नोक-झोंक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 01 Nov 2023 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कतरास। प्रतिनिधि रामकनाली ओपी क्षेत्र की केशलपुर कोलियरी स्थित मोदक टोला में बिक्री किए जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस व शराब विक्रेताओं के बीच मंगलवार की रात नोकझोंक हो गई। इस दौरान पुलिस का घेराव कर विरोध जताया गया। वाहन पर पथराव किए जाने की बात भी कही जा रही है। पुलिस ने दो बाइक समेत दो शराब विक्रेता को पकड़ कर थाना ले गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात लगभग आठ बजे रामकनाली पुलिस मोदक टोला पहुंच अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची तो विक्रेता समेत रोहित और राहुल ने विरोध जताना शुरू कर दिया। महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया और कार्रवाई करने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस व शराब विक्रेताओं समेत महिला परिजनों के बीच नोकझोंक हो गयी। सूचना पाकर ओपी प्रभारी जीतेंद्र कुमार समेत कतरास पुलिस सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को खदेड़ कर तितर बितर कर दिया। पुलिस ने शराब विक्रेता सुनील मोदक के आवास में छापामारी कर अंग्रेजी शराब समेत दो बाइक जब्त कर लिया। पुलिस ने शराब विक्रेता मानिक मोदक व एक अन्य को हिरासत में लिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े