ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादश्याम धवज से पटा शहर, धनबाद से झरिया धाम को निकली निशान यात्रा

श्याम धवज से पटा शहर, धनबाद से झरिया धाम को निकली निशान यात्रा

हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा । बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए रविवार को ग्यारस पर निशान शोभा यात्रा निकाली गई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी...

हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा । बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए रविवार को ग्यारस पर निशान शोभा यात्रा निकाली गई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी...
1/ 2हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा । बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए रविवार को ग्यारस पर निशान शोभा यात्रा निकाली गई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी...
हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा । बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए रविवार को ग्यारस पर निशान शोभा यात्रा निकाली गई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी...
2/ 2हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा । बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए रविवार को ग्यारस पर निशान शोभा यात्रा निकाली गई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 14 Mar 2022 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा । बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए रविवार को ग्यारस पर निशान शोभा यात्रा निकाली गई। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हीरापुर श्याम मंदिर से 2100 निशान लेकर श्याम भक्त पैदल ही झरिया श्याम मंदिर को रवाना हुए। इस निशान शोभा यात्रा में लगभग तीन हजार लोग हीरापुर से झरिया धाम पैदल पहुंचे। रास्ते भर में लोगों ने इन श्याम भक्तों की सेवा की। कोई पानी पिलाया तो कोई जूस। किसी ने पांव पघारे तो किसी ने पंखे झले। विभिन्न तरह से अपनी सेवा दी। जानकारी देते हुए हीरापुर श्याम मंदिर कमिटी के अजय मित्तल ने कहा कि यूं तो प्रत्येक एकादमी को निशान शोभा यात्रा निकलती है, लेकिन होली से पूर्व यह गयारस विशेष होता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई। हीरापुर से निकलकर स्टेशन रोड होते हुए बैंक मोड़ ,धनसार, बस्तोकाला के रास्ते झरिया पहुंचे। यहां बाबा को निशान अर्पित करने के बाद व प्रसाद लेने के बाद सभी वापस लौटे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें