ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादभाजपा से प्रदेश की जनता का मोह भंग हुआ:उमाकांत रजक

भाजपा से प्रदेश की जनता का मोह भंग हुआ:उमाकांत रजक

आजसू पार्टी की ओर से बुधवार को सिमुलिया पंचायत के रांगामटिया के हनुमान मंदिर परिसर में कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित की गई। मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि भाजपा से प्रदेश...

भाजपा से प्रदेश की जनता का मोह भंग हुआ:उमाकांत रजक
Center,DhanbadThu, 01 Jun 2017 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

आजसू पार्टी की ओर से बुधवार को सिमुलिया पंचायत के रांगामटिया के हनुमान मंदिर परिसर में कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित की गई। मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि भाजपा से प्रदेश की जनता का मोहभंग हो चूका है। जिस उम्मीद के साथ जनता ने स्थायी सरकार के लिए जनादेश देने का काम किया ,भाजपा सरकार ने जनता की भावना को ठेस पहुंचाया और तानाशाही व्यवस्था अपनाकर स्थानीय नीति,सीएनटीएसपीटी में संशोधन जैसे विधोयक पारित करवाने का काम किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा का कथनी और करनी में आश्मान जमीन का फर्क है क्योंकि सबका साथ सबका विकास का नारा देनेवाली भाजपा ने आदिवासी,मूलवासी,खतियानधारी समेत अन्य के भावना अनादर किया।उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में विकास के बड़े बड़े वायदे किए जा रहे हैं परंतु धरातल पर किसान बीज के,पेयजल,रोजगार,बिजली,समेत अन्य बुनियादी जरूरतों के लिए त्राहीमाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंदनकियारी की जनता का प्यार,स्नेह,आर्शीवाद मुझे मिला है आगे सेवा के लिए सहयोग,आर्शीवाद का विश्वास है। इसके पूर्व भाजपा,झामुमो छोड़कर सैकड़ों लोगों ने पूर्व मंत्री उमाकांत रजक के नेतृत्व में आजसू की सदस्यता ग्रहण करनेवाले को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। जिन्होंने सदस्यता ग्रहण किया उनमें अशोक मुखार्जी,मिलन मुखार्जी,मानस मुखार्जी,त्रिपुरा मुखार्जी,इन्द्रजीत रजवार,किरीटी रजवार,आनंद रजवार,खुदीराम चटर्जी,मदन प्रमाणिक,बबलु घोषाल,राहुल मुखार्जी,समेत लगभग एक सौ से अधिक लोग शामिल हुए। अध्यक्षता सुबोद बनर्जी एवं संचालन दामोदर महतो ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें