पंचायत प्रतिनिधियों पर झूठा केस वापस लेने को लेकर 8 पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति के सदस्यों ने
टुंडी प्रतिनिधि पूर्वी टुंडी के बेजड़ा बालू घाट पर प्रखंड के 8 पंचायतों के

टुंडी प्रतिनिधि
पूर्वी टुंडी के बेजड़ा बालू घाट पर प्रखंड के 8 पंचायतों के मुखिया ,पंचायत प्रतिनिधि तथा स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर एक बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि बालू कारोबारी संतोष महतो द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों पर किया गया झूठा केस अगर वापस नहीं लिया जाता है तो पंचायत प्रतिनिधि प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। विदित हो कि बालू कारोबारी द्वारा प्रखंड के मैरानवाटाँड़ और मोहलीडीह पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि पर रंगदारी का केस किया गया है जिसके बाद से बेजड़ा के स्थानीय ग्रामीण, मजदूर और पंचायत प्रतिनिधि एसएसपी से मिलकर इसके समाधान करने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का समाधान नहीं किया गया है।बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर दो हफ्ते के अंदर थाना प्रभारी या एसएसपी इसपर कोई निर्णय नहीं लेते हैं तो हजारों की संख्या में ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
