स्टेशन के पास से मासूम बच्ची को उठा ले गया ड्राइवर
धनबाद स्टेशन से एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची लापता हो गई। बच्ची के माता-पिता ने स्टेशन के ही एक चालक पर बच्ची को चुराने का आरोप लगाया...

धनबाद, मुख्य संवाददाता
धनबाद स्टेशन से एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची लापता हो गई। बच्ची के माता-पिता ने स्टेशन के ही एक चालक पर बच्ची को चुराने का आरोप लगाया है। गुरुवार की रात रोती हुई बच्ची की मां ने स्टेशन परिसर में लोगों को बताया कि चालक बच्ची को 40 हजार रुपए देकर खरीदना चाहता था। जब उन्होंने बच्ची को देने से इंकार किया तो चालक ने बच्ची को चुरा लिया।
बच्ची की मां स्टेशन के बाहर प्लास्टिक बेचती है जबकि पिता कन्हैया दास पास में ही ठेला लगाते हैं। माता-पिता अपने स्तर से ड्राइवर से संपर्क करने के प्रयास में हैं। अन्य चालकों से भी उन्होंने मदद की गुहार लगाई है। मामले की जानकारी रेल पुलिस को भी दी गई है। हालांकि रेल थाना में शिकायत दर्ज नहीं हुई है। बताया गया कि परिजनों ने डायल 100 पर भी फोन कर जिला पुलिस को मामले की जानकारी दी।