Tensions Escalate in Kujama Shooting Incident Protests and Police Action Intensify गोलीकांड के बाद भी गर्म रहा कुजामा देव प्रभा आउटसोर्सिंग का माहौल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTensions Escalate in Kujama Shooting Incident Protests and Police Action Intensify

गोलीकांड के बाद भी गर्म रहा कुजामा देव प्रभा आउटसोर्सिंग का माहौल

कुजामा गोलीकांड में बुधवार को जनता मजदूर संघ बच्चा गुट ने सड़क जाम कर धरना दिया। पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया और अतिरिक्त बल भेजा। आंदोलनकारियों ने लोडिंग प्वाइंट बंद किया, जिससे कोयला उत्पादन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 26 Dec 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on
गोलीकांड के बाद भी गर्म रहा कुजामा देव प्रभा आउटसोर्सिंग का माहौल

अलकडीहा, प्रतिनिधि। कुजामा गोलीकांड का मामला बुधवार को भी गर्म रहा। जनता मजदूर संघ बच्चा गुट द्वारा कुजामा चेकपोस्ट के समीप सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया। मामले को देखते हुए तिसरा पुलिस, घनुडीह पुलिस के आलावा कई थाना की पुलिस, धनबाद से अतिरिक्त पुलिस बल और सीआईएसएफ दल-बल के साथ पहुंच गए। वहीं आंदोलनकारियों द्वारा कुजामा लोडिंग प्वाइंट और आउटसोर्सिंग को बंद करा दिया गया था। परियोजना बंद होने से दस हजार टन कोयला का उत्पादन नहीं हो पाया। जबकि चालीस हजार क्यूबिक मीटर ओबी नही निकाला जा सका। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है। वहीं आन्दोलनकारी पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, हर्ष सिंह, स्व बच्चा सिंह के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। झरिया विधायक रागिनी सिंह के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। वही जश्रसंघ समर्थक भी टकराव के तैयारी में थे। लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण वे शांत रहे। बच्चा गुट समर्थक प्रीतम रवानी, रत्नेश यादव आदि जमे है।

बताते चलें कि मंगलवार को कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर ट्रक लोडिंग के बाद विवाद बढ़ गया था। सात दिनों से चक्का जाम आंदोलन कर रहे जमसंघ बच्चा गुट समर्थक मैनुअल लोडिंग की मांग कर रहे थे। वहीं जनता श्रमिक संघ के लोग पहुंच गए वें लोग ट्रक लोडिंग कराना चाह रहे थे। जश्रसंध समर्थकों ने कोयला लोड करवाकर ट्रक को निकाल दिया था। इसी बात को लेकर दोनों से नारेबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते परियोजना के दूसरे छोर से गोली चलने लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ दिया था। उसके बाद बुधवार की सुबह ही बच्चा गुट समर्थक पहुंच कर चेक पोस्ट के समीप रोड जाम कर दिया। अभी तक वार्ता नही हो पाई है। पुलिस के पहल पर गुरुवार को वार्ता संभव है।

इधर पुलिस ने मंगलवार को दोनों ओर से दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। वहीं जोड़ापोखर के सर्किल इंस्पेक्टर पंकज भूषण ने लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक से फोन कर कहा है कि लोडिंग प्वाइंट का मामला जल्द से जल्द सलटने का काम करें।

इन धाराओं के साथ 22 नामजद व 100 अज्ञात पर मामला दर्ज : प्रथम पक्ष के प्रीतम रवानी के शिकायत पर कांड संख्या 113/2024 के तहत धारा 189(2),191(2),191(3),126(2),115(2),74, आर्म्स एक्ट 27 के तहत 8 नामजद व 50 अज्ञात पर तथा दूसरे पक्ष से रविकांत पासवान के शिकायत पर कांड 114/2024 के तहत धारा 189(2),126(2),115(2),308(3),3(5),27 आर्म्स एक्ट के तहत 14 नामजद व 50 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।

वर्जन-

जोड़ापोखर के सर्किल इंस्पेक्टर पंकज भूषण ने कहा कि दोनों तरफ से मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा। हर हाल में गिरफ्तार होंगी। उन्होंने भी अपने स्तर से हुई गोलीबारी में मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।