ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादखाद्य सामग्री के लिए सरकारी दर से कम रेट पर टेंडर

खाद्य सामग्री के लिए सरकारी दर से कम रेट पर टेंडर

क्वारंटाइन खत्म होने के बाद घर जाते वक्त प्रवासी मजदूरों को 10 किलो चावल, एक किलो चना दाल, एक किलो अरहर दाल, एक किलो नमक और एक लीटर सरसों का तेल दिया...

खाद्य सामग्री के लिए सरकारी दर से कम रेट पर टेंडर
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 03 Jun 2020 02:44 AM
ऐप पर पढ़ें

क्वारंटाइन खत्म होने के बाद घर जाते वक्त प्रवासी मजदूरों को 10 किलो चावल, एक किलो चना दाल, एक किलो अरहर दाल, एक किलो नमक और एक लीटर सरसों का तेल दिया जाएगा। यह खाद्य सामग्री का पैकेट बनाकर सुनैना एग्रो नामक एजेंसी को काम मिला है। मंगलवार को एडीएम सप्लाई कार्यालय में खाद्य सामग्री को लेकर खुला टेंडर हुआ, जिसमें छह संवेदक ने हिस्सा लिया। सरकारी रेट 550 रुपए निर्धारित था। सबसे कम बोली 481 रुपए सुनैना एग्रो ने लगायी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें