मुख्यमंत्री मंईयां योजना साइट में गड़बड़ी, आवेदक परेशान
फ़ोटो वीडियो वाट्स एप पर मुख्यमंत्री मंईयाँ योजना साइट में गड़बड़ी, आवेदक परेशान धनबाद विशेष
धनबाद। मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में तकनीकी गड़बडियों में कारण आवेदकों को परेशानी हो रही। सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा है। इस कारण शिविरों में महिलाओं की लंबी- लंबी कतारें लग रहीं है। बुधवार को भी यही स्थिति बनीं रही। महिलाएं घंटो कतारों में लगी रही लेकिन आवेदन जमा नहीं हो सका। नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 25 ते तेलीपाड़ा विवाह भवन में आयोजित शिविर में महिलाएं आई। सर्वर काम नहीं काम करने के कारण घंटो कतार में खड़ी रहीं। मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों ने बताया के सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा। कई महिलाओं ने फार्म कर्मचारियों के पास जमा करवा दिया। तय नियमो के अनुसार मौके पर ही फार्म ऑन लाइन जमा करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।