ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादयोजनाओं के लिए निगम ने बनाई टीम टीम

योजनाओं के लिए निगम ने बनाई टीम टीम

14वें वित्त आयोग की योजनाओं की जांच के लिए नगर निगम ने विशेष टीम बनाई है। योजनाओं की लगातार मिल रही शिकायतें और अधूरे काम को लेकर यह टीम बनाई गई...

योजनाओं के लिए निगम ने बनाई टीम टीम
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 26 Mar 2019 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

14वें वित्त आयोग की योजनाओं की जांच के लिए नगर निगम ने विशेष टीम बनाई है। योजनाओं की लगातार मिल रही शिकायतें और अधूरे काम को लेकर यह टीम बनाई गई है। नगर निगम की चार टीम 28 मार्च को अलग-अलग वार्डों में घूमकर योजनाओं की जांच करेगी।

नगर आयुक्त के निर्देश में बनी जांच टीम 29 मार्च को अपनी रिपोर्ट जमा करेगी। एक जांच दल का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त करेंगे। दूसरे का उपनगर आयुक्त, तीसरे का कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस और चौथी टीम का नेतृत्व सहायक अभियंता मनोज कुमार करेंगे।

इन वार्डों में होगी विकास योजनाओं की जांच

वार्ड नंबर 03, 39, 23, 17, 21, 24, 25, 26, 27, 31, 32, 09, 34, 35, 37 और 38 शामिल हैं।

आज झरिया के 11 वार्डों में होगी सफाई की जांच

नगर आयुक्त झरिया में सफाई की स्थिति का आकलन करने के लिए 11 टीम बनाई है। यह टीम सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाव और मार्केट इलाके में झाड़ू लगाने की स्थिति की जांच करेगी। 27 को यह टीम अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौपेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें