शिक्षक आकर बात करें, कोई रोक नहीं: डीएसई
डीएसई भूतनाथ रजवार ने कहा है कि शिक्षक संघ से कोई विवाद नहीं है। शिक्षक या शिक्षक प्रतिनिधि आकर बात करें। कोई रोक नहीं...

धनबाद, मुख्य संवाददाता
डीएसई भूतनाथ रजवार ने कहा है कि शिक्षक संघ से कोई विवाद नहीं है। शिक्षक या शिक्षक प्रतिनिधि आकर बात करें। कोई रोक नहीं है। रोजाना डीईओ व डीएसई कार्यालय में कई शिक्षक आकर मुझसे मिल रहे हैं। सभी से मिलकर रोजाना उनकी समस्या का समाधान भी कर रहा हूं। मेरी प्राथमिकता बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने, शिक्षकों की समस्या समेत अन्य समस्याओं को दूर करना है। हाईस्कूल के शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान देने का आदेश जारी कर दिया गया है। शिक्षक संघ का आरोप गलत है।
वहीं दूसरी ओर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि डीएसई कार्यालय को सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया है। हमलोगों ने प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता के लिए समय निर्धारित करने की मांग की है। पूर्व में दिए गए मांग पत्र के मामले अभी तक निष्पादित नहीं किए गए हैं। एक सप्ताह में संघ को वार्ता के लिए समय निर्धारित नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे। हमलोगों ने इस संबंध में कार्यालय को अवगत करा दिया है।