Teachers Protest Against Flawed Holiday Schedule in Jharkhand Schools सरकारी स्कूल के शिक्षकों की छुट्टी में भारी खामियां, संघ ने जताया विरोध, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTeachers Protest Against Flawed Holiday Schedule in Jharkhand Schools

सरकारी स्कूल के शिक्षकों की छुट्टी में भारी खामियां, संघ ने जताया विरोध

झारखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में एकीकृत अवकाश तालिका में खामियों के खिलाफ शिक्षक संघ ने विरोध किया है। शिक्षकों का कहना है कि ग्रीष्म अवकाश को 20 दिनों से घटाकर 12 दिन कर दिया गया है, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 26 Dec 2024 02:52 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूल के शिक्षकों की छुट्टी में भारी खामियां, संघ ने जताया विरोध

धनबाद, प्रमुख संवाददाता अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने प्रदेश के प्राथमिक व मध्य विद्यालय सहित सहायता प्राप्त एवं उच्च विद्यालय की एकीकृत अवकाश तालिका में खामियां गिनाते हुए इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा 60 दिनों का अवकाश जारी किया है। इसमें व्यापक त्रुटि है। अवकाश तालिका को लेकर प्रदेश के शिक्षकों में काफी आक्रोश है। इस आदेश को स्वीकार करने में सीधे इंकार कर रहे हैं।

संघ के नेताओं ने अवकाश तालिका का घोर विरोध करते हुए कहा कि ग्रीष्म अवकाश पूर्व में 20 दिनों का मिलता था, उसे घटा कर 12 दिन कर दिया गया है, जो मान्य और न्यायोचित नहीं है। शिक्षकों का अर्जित अवकाश के बदले ग्रीष्मावकाश दिया जाता है, जबकि अन्य राज्यकर्मियों को 33 दिन का अर्जित अवकाश दे हैं। संघ की मांग है कि ग्रीष्म अवकाश न देकर शिक्षकों को अर्जित अवकाश घोषित किया जाए। उर्दू विद्यालय में अवकाश शुक्रवार को होता है। आठ दिनों के अवकाश शुक्रवार को भी लिस्ट में 60 दिनों में शामिल किया है। उर्दू स्कूल में मुहर्रम व शब-ए-बरात की छुट्टी दी गई है। महीने का तीसरा शनिवार 16 अगस्त व 15 सितंबर दो दिन को भी अवकाश सूची में शामिल कर लिया है।

टुसू पर्व में छुट्टी नहीं रहने से स्कूलों की पढ़ाई होगी बाधित

संघ ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग स्थानीय पर्व-त्योहार मनाए जाते हैं, इसलिए अवकाश उसी के मुताबिक होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर रांची में टुसू प्रमुख त्योहार है। इस दिन एक भी छुट्टी नहीं है। इसका बुरा असर यह होगा कि उस दिन अधिकतम शिक्षक छुट्टी में रहेंगे और बच्चों की उपस्थिति दो दिनों तक नगण्य रहेगी। 16 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी गई है, जबकि उस दिन माह का तीसरा शनिवार है। इस दिन ऐसे ही छुट्टी रहती है। अवकाश सूची को लेकर विरोध करनेवाले अनूप केशरी, राममूर्ति ठाकुर, नसीम अहमद, असदुल्लाह, संतोष कुमार, हरेकृष्ण चौधरी, बाल्मीकि कुमार, राजीव लोचन सिंह, श्रीकांत सिन्हा, उपेंद्र कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, अजय ज्ञानी, राजेश गुप्ता आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।