Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTeachers Honored on Teacher s Day Eve at Katraas Free Medical Camp Organized
श्रीकृष्णा मातृ सदन व सात्विक आईवीएफ की ओर से शिक्षकों को मिला आदर्श सम्मान

श्रीकृष्णा मातृ सदन व सात्विक आईवीएफ की ओर से शिक्षकों को मिला आदर्श सम्मान

संक्षेप: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कतरास में कई विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 दंपतियों को उपचार मिला। वक्ताओं ने शिक्षकों...

Fri, 5 Sep 2025 05:02 AMNewswrap हिन्दुस्तान, धनबाद
share Share
Follow Us on

कतरास, प्रतिनिधि। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीकृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार कतरास एवं सात्विक आईवीएफ धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को हिंदी कन्या मध्य विद्यालय कतरास सहित कई विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें करीब 40 दंपतियों को परामर्श व उपचार उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, डॉ शिवानी झा और डॉ विश्वनाथ चौधरी ने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माणकर्ता होते हैं और इनके बिना समाज अधूरा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वक्ताओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और योगदान को याद किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विश्वनाथ चौधरी, उषा चौधरी, महादेव चटर्जी, गुजराती स्कूल के प्रधानाध्यापक आशुतोष पांडेय, डॉ शिवानी झा, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, राखी कुमारी व मनीषा मीनू शामिल थे। अतिथि समेत अन्य ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, स्व. प्राणी मिश्रा और स्व. चुनचुन मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण किया। सम्मान समारोह में शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता गौतम मंडल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ नेहा प्रियदर्शिनी ने दिया। कार्यक्रम में विनोद सिंह, राणा प्रताप चौहान, शंकर चौहान, अनुज सिन्हा, अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी, डॉ विनय कुमार, राजेश चोपड़ा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में सात्विक आईवीएफ धनबाद, श्रीकृष्णा मातृ सदन व चौधरी नर्सिंगहोम कतरास की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।