ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादशिक्षक बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं : एके पांडेय

शिक्षक बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं : एके पांडेय

शिक्षक बच्चों को मशीन नहीं बनने दें। उनका आत्मविश्वास बढ़ाएं। बच्चे विभिन्न तरह के सामाजिक व मानसिक अवधारणा एवं परिस्थितियों से आते...

शिक्षक बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं : एके पांडेय
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 10 Sep 2019 02:32 AM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षक बच्चों को मशीन नहीं बनने दें। उनका आत्मविश्वास बढ़ाएं। बच्चे विभिन्न तरह के सामाजिक व मानसिक अवधारणा एवं परिस्थितियों से आते हैं। इस कारण कुछ सीखने के लिए समय एवं अभ्यास दोनों की जरूरत है। घर एवं स्कूल में अवसर दें। यह कहना है डीएवी धनबाद जोन के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह डीएवी कोयला नगर के प्राचार्य एके पांडेय का। एके पांडेय सोमवार को स्कूल में डीएवी सीएई नई दिल्ली में आयोजित शिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों को स्कूल में अच्छी परिवेश एवं संस्कार मिले। बच्चे का विकास हो सके, जिसमें परिवार का रोल अहम होता है। वे बच्चे के खानपान एवं पोषण संबंधी दिशा-निर्देश को सही ढंग से सुनिश्चित करें। विज्ञान व गणित के शिक्षक छोटे-छोटे एक्टिविटी व प्रयोगों के माध्यम से रचनात्मकता बढ़ाएं। छोटे-छोटे बच्चों को डराकर नहीं बल्कि उन्हें प्यार से घर के माहौल का रूप स्कूल में देने की कोशिश करेंगे। फिजिकल एजुकेशन शिक्षकों से कहा कि बच्चों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा व्यायाम एवं मैदानी खेलों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश करें। मौके पर शिक्षक सुनील पटनायक, सुखदेव सिंह, पवन पांडेय, एसके दीनबंधु, बीके मंडल, मौसमी चक्रवर्ती, रश्मि गांगुली, एबी चरण, सुदीप चक्रवर्ती, मनीष कुमार, हरीश चंद्र मिश्रा, एसके घोष, डीके सिंह, पवन कुमार तिवारी समेत अन्य सक्रिय थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें