ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादहर कोलियरी को दिया गया था टार्गेट

हर कोलियरी को दिया गया था टार्गेट

कोल प्रोडक्शन डे के लिए एरिया की जगह हर कोलियरी को टार्गेट दिया गया था। बीसीसीएल के निदेशक तकनीक चंचल गोस्वामी ने बासुदेवपुर कोलियरी परियोजना...

हर कोलियरी को दिया गया था टार्गेट
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 15 Mar 2020 02:32 AM
ऐप पर पढ़ें

कोल प्रोडक्शन डे के लिए एरिया की जगह हर कोलियरी को टार्गेट दिया गया था। बीसीसीएल के निदेशक तकनीक चंचल गोस्वामी ने बासुदेवपुर कोलियरी परियोजना पहुंचे। बारिश के कारण छाता लेकर व्यू प्वाइंट पहुंचे। मौके पर उन्होंने कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कई बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की। डीटी ने स्थानीय जीएम को कोलियरीवार उत्पादन का टार्गेट दिया। मसलन तेतुलमारी कोलियरी को 4 हजार टन, निचितपुर कोलियरी को 3 हजार टन, बांसजोड़ा कोलियरी को 6 हजार टन, कनकनी कोलियरी को 3 हजार टन, बासुदेवपुर कोलियरी को 4 हजार टन। दिवस पर उक्त एरिया को कुल 20 हजार टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया। डीटी ने तेतुलमारी परियोजना सहित कई और क्षेत्र का दौरा किया। बारिश के कारण कई परियोजनाओं में डीटी पहुंच भी नहीं पाए। स्थानीय जीएम समेत बीसीसीएल के कई अधिकारी डीटी के साथ मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें