ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपथ निर्माण विभाग की 11 योजनाओं पर जांच की तलवार

पथ निर्माण विभाग की 11 योजनाओं पर जांच की तलवार

राज्य सरकार द्वारा पथ निमार्ण विभाग की चल रही योजनाओं पर रोक लगाते हुए 2016 से सभी योजनाओं की जांच के आदेश दिए हैं। जिले में अभी 11 योजनाएं चल रही थीं, जिसपर रोक लगाने का भी आदेश जारी कर दिया गया...

पथ निर्माण विभाग की 11 योजनाओं पर जांच की तलवार
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 08 Feb 2020 03:35 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार द्वारा पथ निमार्ण विभाग की चल रही योजनाओं पर रोक लगाते हुए 2016 से सभी योजनाओं की जांच के आदेश दिए हैं। जिले में अभी 11 योजनाएं चल रही थीं, जिसपर रोक लगाने का भी आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार के आदेश के बाद इन योजनाओं की डीपीआर राज्य सरकार के पास भेजी गयी है। जांच के बाद ही योजनाओं को शुरू करने की मंजूरी मिलेगी।

2016 से अबतक पथ निर्माण विभाग ने 27 योजनाओं पर काम किया है। इनमें से 16 योजनाएं पूरी हो गई हैं, जबकि 11 योजनाएं अभी चल रही हैं। सरकार के आदेश के बाद चल रही सभी 11 योजनाएं जांच के बाद ही शुरू की जाएंगी। पथ निर्माण विभाग अब न संवेदकों को भुगतान कर रहा है और न ही कोई नया कार्य आदेश जारी कर रहा है। विभाग में सन्नाटा छाया है। सरकार द्वारा जिन योजनाओं की जांच की जाएगी, उनमें कई योजनाएं पूरी भी हो चुकी हैं और उनका भुगतान भी हो चुका।

पथ निर्माण विभाग की इन योजनाओं की होगी जांच

- गोविंदपुर सिंदरी सड़क : 51.60 करोड़

- बैंकमोड़ जोड़ाफाटक रोड : 88.53 लाख

- एसएल टू टावर सिंदरी से शहरपुर : 5.17 करोड़

- गोविंदपुर के खालसा मोड़ से गोविंदपुर-बलियापुर रोड तक : 7.82 करोड़

- करकेंद वाटर टैंक मोड़ से केंदुआ खैरा रोड : 1.75 करोड़

- करकट्टा नाला से चितरो नाला तक हाईलेवल ब्रिज : 07 करोड़

- कपुरिया-भेलाटांड़ सिजुआ तक सड़क : 13.7 करोड़

- बराकर नदी पर मुगमा से चिरकुंडा तक ब्रिज : 55.52 करोड़

- भुईंफोड़ से बलियापुर बिनोद बिहारी चौक सड़क : 08 करोड़

- वासेपुर में कल्वर्ट का निर्माण : एक करोड़ 34 लाख रुपए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें