ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादमेवा-मिठाइयों के गिफ्ट का क्रेज बरकरार

मेवा-मिठाइयों के गिफ्ट का क्रेज बरकरार

दीपावली सात नवंबर को है। मौके पर खासकर गिफ्ट आइटमों का तो जबरदस्त क्रेज है। सभी लोगों की यह कोशिश रहती है कि इस बार कुछ स्पेशल गिफ्ट दिया...

दीपावली सात नवंबर को है। मौके पर खासकर गिफ्ट आइटमों का तो जबरदस्त क्रेज है। सभी लोगों की यह कोशिश रहती है कि इस बार कुछ स्पेशल गिफ्ट दिया...
1/ 5दीपावली सात नवंबर को है। मौके पर खासकर गिफ्ट आइटमों का तो जबरदस्त क्रेज है। सभी लोगों की यह कोशिश रहती है कि इस बार कुछ स्पेशल गिफ्ट दिया...
दीपावली सात नवंबर को है। मौके पर खासकर गिफ्ट आइटमों का तो जबरदस्त क्रेज है। सभी लोगों की यह कोशिश रहती है कि इस बार कुछ स्पेशल गिफ्ट दिया...
2/ 5दीपावली सात नवंबर को है। मौके पर खासकर गिफ्ट आइटमों का तो जबरदस्त क्रेज है। सभी लोगों की यह कोशिश रहती है कि इस बार कुछ स्पेशल गिफ्ट दिया...
दीपावली सात नवंबर को है। मौके पर खासकर गिफ्ट आइटमों का तो जबरदस्त क्रेज है। सभी लोगों की यह कोशिश रहती है कि इस बार कुछ स्पेशल गिफ्ट दिया...
3/ 5दीपावली सात नवंबर को है। मौके पर खासकर गिफ्ट आइटमों का तो जबरदस्त क्रेज है। सभी लोगों की यह कोशिश रहती है कि इस बार कुछ स्पेशल गिफ्ट दिया...
दीपावली सात नवंबर को है। मौके पर खासकर गिफ्ट आइटमों का तो जबरदस्त क्रेज है। सभी लोगों की यह कोशिश रहती है कि इस बार कुछ स्पेशल गिफ्ट दिया...
4/ 5दीपावली सात नवंबर को है। मौके पर खासकर गिफ्ट आइटमों का तो जबरदस्त क्रेज है। सभी लोगों की यह कोशिश रहती है कि इस बार कुछ स्पेशल गिफ्ट दिया...
दीपावली सात नवंबर को है। मौके पर खासकर गिफ्ट आइटमों का तो जबरदस्त क्रेज है। सभी लोगों की यह कोशिश रहती है कि इस बार कुछ स्पेशल गिफ्ट दिया...
5/ 5दीपावली सात नवंबर को है। मौके पर खासकर गिफ्ट आइटमों का तो जबरदस्त क्रेज है। सभी लोगों की यह कोशिश रहती है कि इस बार कुछ स्पेशल गिफ्ट दिया...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 07 Nov 2018 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

दीपावली बुधवार है। इस मौके पर गिफ्ट आइटम का जबरदस्त क्रेज है। सभी लोगों की कोशिश रहती है कि इस बार अपने परिचितों को कुछ स्पेशल गिफ्ट दिया जाए। हालांकि इस साल कोई नया आइटम देखने को नहीं मिल रहा है। बावजूद लोगों ने हार नहीं मानी है। अब भी लोग उन्हीं पुरानी चीजों से इस प्रकार डिजाइनर गिफ्ट की तैयारी में लगे हैं।

मिठाइयों की मांग

दीपावली पर खोवा और छेना में मिलावट की शिकायत के बाद शहर के कई लोगों ने इस बार मिठाई के मामलों में अपना मूड बदल लिया है। लोग मिठाई की जगह मेवा और विभिन्न कंपनियों के चॉकलेट गिफ्ट देने की तैयारी करते दिखे। इसके बाद भी मिठाई के बाजार में रौनक है। शाम में लोग मिठाई की खरीदारी करते दिखे। घी और रिफाइन से बने लड्डू की भी डिमांड रही। 120 रुपए से 250 रुपए प्रति किलो की दर पर लड्डू बचे जा रहे हैं। इस बार कई नए गिफ्ट आइटम बाजार में आए हैं और कीमत भी ऐसी रखी गई है कि आमलोग भी उसे खरीद सकें।

डिजाइनर ट्रे में सज रहे मेवे

दीपावली को लेकर डिजाइनर ट्रे की डिमांड रही। हालांकि मेवा की बात करें तो इसमें कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है। जहां तक कीमत की बात है तो पिछले साल की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत कीमत में बढ़ोतरी हुई है। इसकी कीमत 200 से 2000 रुपए तक है।

मेवा की कीमत

काजू: 800-950 रुपये

किशमिश: 300 से 360 रुपये

अखरोट: 550 से 600 रुपये

कागजी बादाम: 700 से 800 रुपये

नमकीन पिसता: 500-900 रुपये

ग्रीन किशमिश: 600-800 रुपये

चॉकलेट पैक: 150-600 रुपये

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें