Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSupreme Court Denies Abhishek Singh s Plea to Cancel Dabu Mishra s Bail in Neeraj Singh Murder Case

डबलू मिश्रा की जमानत रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के मामले में वादी अभिषेक सिंह को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने डबलू मिश्रा की जमानत रद्द करने की अर्जी खारिज कर दी। डबलू मिश्रा फिलहाल जमानत पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 15 Feb 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
डबलू मिश्रा की जमानत रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में वादी अभिषेक सिंह को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक सिंह की अर्जी खारिज करते हुए डबलू मिश्रा की जमानत रद्द करने की मांग को ठुकरा दिया है। डबलू के अधिवक्ता जावेद के अनुसार झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजेश कुमार ने 17 अक्तूबर 2024 को डबलू मिश्रा को जमानत पर मुक्त करने का आदेश दिया था। वादी अभिषेक सिंह ने डबलू मिश्रा की जमानत रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने 13 दिसंबर 2024 को डबलू मिश्रा को नोटिस जारी किया। मामले की अंतिम सुनवाई शुक्रवार को हुई, जिसमें जमानत रद्द करने के लिए दायर एसएलपी खारिज कर दी गई। वादी अभिषेक सिंह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आत्माराम एनएस नादकर्णी, कौस्तूभ शुक्ला और डबलू मिश्रा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजू राम चंद्रन पूर्व एएसजे, सर्वोच्च न्यायालय, अधिवक्ता कौशिक लायक ने बहस की।

अभी जमानत पर बाहर है डबलू मिश्रा

डबलू मिश्रा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है। अदालत में यह मामला बचाव पक्ष की गवाही के लिए चल रहा है। मामले की सुनवाई 28 फरवरी को होनी है। डबलू पर आरोप है कि उसने नीरज सिंह की हत्या में शामिल शूटरों को अपने नाम पर किराए के मकान लेकर ठहराया था। नीरज सिंह का लोकेशन ट्रेस कर शूटरों को शेयर करता था। डबलू के नाम पर एक बाइक थी, जिसका उपयोग हत्या के समय किया गया था और बाद में वह बाइक जीटी रोड पर लावारिस अवस्था में छोड़ दी गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें