असर्फी में अंडाशय कैंसर की कराई सफल सर्जरी
धनबाद में असर्फी कैंसर संस्थान में 24 वर्षीया युवती की जटिल साइटोरिडक्टिव सर्जरी सफल, पेट से अंडाशय कैंसर का चार किलो का पिंड बिना किसी नुकसान के निकाला गया।
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 7 Aug 2024 08:42 PM
धनबाद। असर्फी कैंसर संस्थान में हीरापुर निवासी 24 वर्षीया युवती की जटिल साइटोरिडक्टिव सर्जरी की गई। असर्फी के सीईओ हरेंद्र सिंह की पहल पर सर्जरी सफल रही। युवती के पेट से अंडाशय कैंसर का चार किलो का पिंड बिना किसी नुकसान के निकाला गया, जिसमें पेरिटोनियल मेटास्टेसिस शामिल था। बुधवार को मरीज के परिजन हरेंद्र सिंह से मिले और गुलदस्ता देकर उनका आभार जताया। वहीं हरेंद्र सिंह ने सफल सर्जरी के लिए कैंसर सर्जन डॉ अनीश, एनेस्थेसिया की चिकित्सक डॉ प्रिया और उनकी टीम को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।