धनबाद/ मुख्य संवाददाता
झारखंड छात्र मोर्चा बीबीएमकेयू कमेटी व प्रतिकुलपति डा. अनिल कुमार महतो शुक्रवार को आमने-सामने हो गए। धरना के बाद मामला शिक्षकों की कमी से लेकर नियुक्ति पर अटक गई। मोर्चा के सदस्यों ने शुक्रवार को यूजी व पीजी के शत प्रतिशत आवेदनों का नामांकन करने, आवेदन में सुधार करने का मौका,पूछताछ केन्द्र की स्थापना व नामांकन में त्रुटि की जांच करने की मांग करते हुए विवि परिसर में धरना दिया। धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल व प्रतिकुलपति के बीच वार्ता हुई। छात्रों ने सीट बढ़ाने की बात कही।
प्रतिकुलपति ने कहा कि यूजी व पीजी में आवेदन करने वाले सभी छात्रों का नामांकन संभव नहीं है। सीट की संख्या के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार ही एडमिशन लिया जाता है। शिक्षकों की भी कमी है। प्रतिकुलपति ने कहा कि हमलोगों ने 412 शिक्षकों का पद स्वीकृत करने के लिए सरकार को पत्र दिया है। आपलोग से संभव है तो सरकार से शिक्षकों की नियुक्ति करवाएं। वहीं पूछताछ केन्द्र अगले सत्र से शुरू करने का आश्वासन दिया। नामांकन में गड़बड़ी के आरोप पर कहा कि इसे साबित करें। मोर्चा के सदस्यों ने कई आरोप लगाया। छात्रों के धरना को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से परिसर में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इस मौके पर बीबीएमकेयू कमेटी अध्यक्ष, अजीत महतो समेत अन्य छात्र नेता मौजूद थे।