ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादछात्र बोले- ऑनलाइन हुई पढ़ाई, परीक्षा भी देंगे ऑनलाइन

छात्र बोले- ऑनलाइन हुई पढ़ाई, परीक्षा भी देंगे ऑनलाइन

डीएवी कोयला नगर के छात्रों ने स्पष्ट कहा है कि पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही देंगे। सोमवार को 11वीं व नौवीं कक्षा के दर्जनों...

डीएवी कोयला नगर के छात्रों ने स्पष्ट कहा है कि पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही देंगे। सोमवार को 11वीं व नौवीं कक्षा के दर्जनों...
1/ 3डीएवी कोयला नगर के छात्रों ने स्पष्ट कहा है कि पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही देंगे। सोमवार को 11वीं व नौवीं कक्षा के दर्जनों...
डीएवी कोयला नगर के छात्रों ने स्पष्ट कहा है कि पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही देंगे। सोमवार को 11वीं व नौवीं कक्षा के दर्जनों...
2/ 3डीएवी कोयला नगर के छात्रों ने स्पष्ट कहा है कि पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही देंगे। सोमवार को 11वीं व नौवीं कक्षा के दर्जनों...
डीएवी कोयला नगर के छात्रों ने स्पष्ट कहा है कि पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही देंगे। सोमवार को 11वीं व नौवीं कक्षा के दर्जनों...
3/ 3डीएवी कोयला नगर के छात्रों ने स्पष्ट कहा है कि पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही देंगे। सोमवार को 11वीं व नौवीं कक्षा के दर्जनों...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 23 Feb 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद मुख्य संवाददाता

डीएवी कोयला नगर के छात्रों ने स्पष्ट कहा है कि पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही देंगे। सोमवार को 11वीं व नौवीं कक्षा के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों संग डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर पहुंचकर शिक्षकों व प्रबंधन के समक्ष अपनी बात रखी। एक मार्च से प्रस्तावित नौवीं व 11वीं की ऑफलाइन परीक्षा का विरोध किया। सुबह 10 बजे से लेकर डेढ़ बजे तक छात्र-छात्राओं व अभिभावकों का जुटान स्कूल गेट पर रहा। छात्रों व अभिभावकों की अधिक संख्या देखते हुए सरायढेला थाना व सीआईएसपीएफ जवानों को स्कूल बुलाया गया। छात्रों ने स्वयं व अभिभावकों की ओर से लिखा गया आवेदन स्कूल को सौंपा। बिना अभिभावकों की सहमति के स्कूल बुला कर ऑफलाइन परीक्षा लेने पर आपत्ति जताई। अभिभावकों ने भी छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि बिना सहमति पत्र के स्कूल बुलाना गलत है। मामले में प्राचार्य आरके सिंह ने छात्रहित में मांग मानने से इनकार कर दिया।

छात्र-छात्राओं व अभिभावकों का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच ऑफलाइन परीक्षा हमारे साथ अन्याय है। पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो इस बार 11वीं की परीक्षा ऑनलाइन ही ली जाए। ऑफलाइन परीक्षा के लिए स्कूलों की ओर दवाब बनाया जा रहा है। कार्यक्रम जारी करते हुए एक मार्च से परीक्षा लेने की बात कही जा रही है, यह ठीक नहीं है। इसका हम विरोध कर रहे हैं। कई छात्र-छात्राएं शहर से बाहर हैं। कोरोना महामारी का असर अभी कम नहीं हुआ है। काफी संख्या में अभिभावक कोरोना के डर से बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं। इस कारण स्कूल प्रबंधन इसपर विचार करे।

छात्रों के हित में ऑफलाइन परीक्षा: प्राचार्य

प्राचार्य आरके सिंह का कहना है कि यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है। हम लगातार अभिभावकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। अभिभावकों की ओर से किसी तरह का विरोध नहीं किया गया, जो बच्चे ऑनलाइन एग्जाम देने पर अड़े हुए हैं। उन्हें समझाया जाएगा। ऑनलाइन पढ़ाई में 11वीं कक्षा का सिलेबस पूरा हो गया है। हम बच्चे के दुश्मन नहीं हैं। उनकी सुरक्षा व सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अभिभावक भी परिस्थिति को समझें। ऑफलाइन परीक्षा के नाम पर कुछ तो पढ़ाई करेंगे।

सरकार के आदेश का उल्लंघन : महासंघ

झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष कुमार मधुरेन्द्र सिंह व महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि स्कूलों की ओर से राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। 18 दिंसबर 2020 को जारी आदेश में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि छात्रों को अभिभावकों की सहमति से ही विद्यालय बुलाने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही भी स्कूल ऑनलाइन माध्यम से सभी कक्षाओं का संचालन पूर्व की तरह करते रहेंगे। शहर के कई स्कूल सरकार के आदेश का उल्लंघन कर बिना सहमति पत्र के स्कूल बुला कर ऑफलाइन परीक्षा लेने का दबाव डाल रहे हैं। डीईओ इसपर संज्ञान लें।

आठवीं, नौवीं व 11वीं के लिए मार्गदर्शन का इंतजार: डीईओ

डीईओ प्रबला खेस ने कहा कि डीएवी कोयला नगर मामले की शिकायत किसी अभिभावक से अब तक नहीं मिली है। अभी तक सिर्फ डीएवी कुसुंडा की छात्राओं ने फोन कर शिकायत की है। आठवीं, नौवीं व 11वीं कक्षा के लिए सरकार से जारी मार्गदर्शन/ एसओपी का इंतजार कर रहे हैं। स्कूल भी अभी राज्य सरकार के स्तर से जारी एसओपी का इंतजार करे। एसओपी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें