ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाददारोगा बहाली में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग, फूंका पुतला

दारोगा बहाली में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग, फूंका पुतला

छात्र युवा संघर्ष मोर्चा ने दारोगा बहाली में उम्र बढ़ाने की मांग को लेकर राज्य सरकार का पुतला फूंका। गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर छात्रों ने सामान्य से लेकर अन्य कैटेगरी के युवाओं की उम्र सीमा में...

दारोगा बहाली में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग, फूंका पुतला
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 21 Jul 2017 02:43 AM
ऐप पर पढ़ें

छात्र युवा संघर्ष मोर्चा ने दारोगा बहाली में उम्र बढ़ाने की मांग को लेकर राज्य सरकार का पुतला फूंका। गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर छात्रों ने सामान्य से लेकर अन्य कैटेगरी के युवाओं की उम्र सीमा में कटौती करने का विरोध किया। अध्यक्ष ऋषिकांत यादव व पीके राय कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि युवाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। कई वर्षों के बाद दारोगा बहाली का आवेदन जारी किया गया। लेकिन उम्र कम कर दिया गया। कई वर्ष से तैयारी में जुटे छात्र एक झटके में बहाली प्रक्रिया से बाहर हो गए। छात्र युवा संघर्ष मोर्चा पुरजोर विरोध करेगा। सामान्य जाति के लिए 30वर्ष,ओबीसी 35 वर्ष,एससी व एसटी के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष किया जाए। 22 जुलाई को शाम सात बजे मशाल जुलूस निकालने की भी घोषणा की गई। इस मौके पर सह सचिव आदित्य सिंह, दिनेश महतो, शुभम सिंह, रवि सिंह, राहुल, सौरव सिंह, कृष्णा, ऋषभ सिंह, मंसूर आलम, अजय कुमार, देव, अंकित झा समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें