एसएसपी प्रभात कुमार ने तेलमच्चो चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया
महुदा के एसएसपी प्रभात कुमार ने तेलमच्चो चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए। चेक पोस्ट पर सतर्कता बढ़ाने, बेरिकेड की संख्या बढ़ाने और वाहनों की सघन...

महुदा, प्रतिनिधि। जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरूवार को तेलमच्चो चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंतर जिला तेलमच्चो चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण तेलमच्चो चेक पोस्ट पर सतर्कता और निगरानी को और अधिक सख्त किया जाए। उन्होंने बेरिकेड की संख्या बढ़ाने, चेक पोस्ट पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने और आने जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के पश्चात एसएसपी ने महुदा थाना का भी भ्रमण किया। उन्होंने थाना परिसर की साफ सफाई, अभिलेखों के रख रखाव और पुलिस कर्मियों की उपस्थिति की जांच की।
साथ ही लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने और जनता की शिकायतों का त्वरित निवारण करने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से रात्रि गश्ती को बढ़ाने और त्योहारों के मद्देनजर हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और अपराध पर अंकुश लगाना है, जिसमें किसी तरह की कोताही की कोई गुंजाईश नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार के साथ ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




