ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादधनबाद होकर चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों की बढ़ेगी गति

धनबाद होकर चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों की बढ़ेगी गति

एक अक्तूबर से देश के विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। धनबाद होकर चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों की गति भी बढ़ाई जा रही...

धनबाद होकर चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों की बढ़ेगी गति
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 27 Sep 2021 04:51 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद मुख्य संवाददाता

एक अक्तूबर से देश के विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। धनबाद होकर चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों की गति भी बढ़ाई जा रही है। गति बढ़ने से इन ट्रेनों में 20 मिनट से ढाई घंटे तक कम सफर कर यात्री अपने मंजिल पर पहुंच जाएंगे। वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने एक अक्तूबर से प्रभावी ट्रेनों के नए टाइम टेबल की सूची जारी की है। बताया जा रहा है कि इस साल धनबाद, गोमो और कतरास स्टेशन पर किसी ट्रेन के समय में परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। यहां सिर्फ वर्किंग टाइम टेबल जारी किया जा रहा है।

डब्ल्यूसीआर के नए टाइम टेबल के अनुसार एक अक्तूबर से 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस भोपाल से सुबह 7.30 बजे की जगह 9.35 बजे रवाना होगी। रास्ते में ट्रेन समय को मेकअप करते हुए अपने पुराने समय पर स्टेशनों पर पहुंचेगी। एक अक्तूबर से हावड़ा से खुलने वाली 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस दोपहर 2.25 बजे की जगह दोपहर 2.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी। हावड़ा से खुलकर भोपाल जाने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस शाम 6.45 बजे की जगह शाम 6.25 बजे भोपाल पहुंच जाएगी।

इन ट्रेनों की बढ़ी है गति

रेलवे ने 11045 कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, 11046 धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा-मुंबई मेल, 12322 मुंबई-हावड़ा मेल, 12938 हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस, 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस की गति में इजाफा करने की घोषणा की है। हालांकि ये ट्रेनें धनबाद स्टेशन पर पूर्व के समय पर ही आएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें