Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादSpectacular Sawan celebration by Bindass Kitty in Nag Nagar Hotel

बिंदास किटी ने सावन मिलन मनाया

धनबाद। बिंदास किटी की ओर से बरवाअड्डा के नाग नगर के एक होटल में बुधवार को सावन मिलन कार्यक्रम हुआ। सावन मिलन में महिलाओं ने नृत्य, गीत व संगीत का लुत्फ उठाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 7 Aug 2024 08:43 PM
share Share

धनबाद। बिंदास किटी की ओर से बरवाअड्डा के नाग नगर के एक होटल में बुधवार को सावन मिलन कार्यक्रम हुआ। सावन मिलन में महिलाओं ने नृत्य, गीत व संगीत का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंचीं महिलाओं ने एक-दूसरे को शृंगार का सामान देकर सावन की बधाई दी। कार्यक्रम में रिया सिंह, जूही गुप्ता, सुमन अग्रवाल, सरिता चौधरी, संतोषी आनंद, सीमा सिंह, किरण आनंद, मधु हरि, अदिति सिंह व खुशबू कुमारी आदि उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें