
एटी देवप्रभा की ओबी डंप जांच करने तीन दिन धनबाद में कैंप करेगी विशेष समिति
संक्षेप: धनबाद में एटी देवप्रभा कंपनी पर राजस्व भूमि पर अतिक्रमण एवं रैयती भूमि पर ओबी डंप करने के मामले में विधानसभा की विशेष समिति 18 से 21 सितंबर तक निरीक्षण करेगी। इस दौरान बीसीसीएल और डीजीएमएस के...
धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला खनन से जुड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देवाप्रभा पर राजस्व भूमि पर अतिक्रमण एवं रैयती भूमि पर ओबी डंप मामले में विधानसभा की विशेष समिति एवं अधिकारियों की टीम स्थल निरीक्षण करेगी। 18 से 21 सितंबर तक विशेष समिति धनबाद में कैंप करेगी। मौके पर एटी देवप्रभा, बीसीसीएल एवं डीजीएमएस के अधिकारियों को भी मौजूद रहने को कहा गया है। यह जानकारी झारखंड विधानसभा के संयुक्त सचिव रंजीत कुमार की ओर से धनबाद प्रशासन को जारी पत्र में दी गई है। मालूम हो कि निरसा विधायक अरूप चटर्जी एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो की शिकायत पर विशेष समिति का गठन विधानसभा अध्यक्ष ने किया है।

कार्रवाई का प्रतिवेदन मांगा पत्र में धनबाद जिला प्रशासन से कहा गया है कि बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 10 एवं एटी देवप्रभा कंपनी बलियापुर अंचल के सुरंगा एवं झरिया के भौंरा में रैयती जमीन पर जबरन ओबी डंप किया जा रहा है। इससे संबंधित प्रतिवेदन एवं अब तक क्या कार्रवाई हुई, साथ ही ओबी डंप करने की प्रक्रिया नियम से संबंधित प्रतिवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। कौन-कौन रहेंगे मौजूद समिति में सात विधायक मथुरा महतो (संयोजक) एवं सदस्य के रूप में अरूप चटर्जी, राज सिन्हा, उमाकांत रजक, चंद्रदेव महतो, सुदीप गुड़िया एवं धनंजय सोरेन हैं। मौके पर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार, खान एवं भूतत्व, प्रदूषण नियंत्रण तथा वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी भी रहेंगे। सेल-ईसीएल के अधिकारी भी तलब विधानसभा के संयुक्त सचिव के पत्र के अनुसार विशेष समिति स्थल निरीक्षण के साथ धनबाद में बैठक भी करेगी। बैठक में सेल, ईसीएल समेत अन्य आउटसोर्सिंग कंपनियों के प्रतिनिधि को भी बुलाने को कहा गया है। भूमि अधग्रहण, खनन और ओबी डंप की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट भी संबंधित विभागों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। पत्र के अनुसार एटी देवप्रभा के साथ-साथ अन्य आउटसोर्सिंग कंपनियों की भी खनन एवं ओबी डंप की समिति जानकारी लेगी। खनन के लिए जमीन की दी गई लीज, आउटसोर्सिंग कंपनियों कंपनियों को कितनी अवधि तक खनन को ठेका आदि से संबंधित ब्योरा भी देने को कहा गया है। साथ ही ओबी डंप, आउटसोर्सिंग कंपनियों के खिलाफ अतक्रमण से संबंधित शिकायत संबंधी आवेदन भी प्रस्तुत करने को कहा गया है। ओबी डंप गिरने से मौत, मुआवजा सहित कई बिंदुओं पर जानकारी देने को कहा गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




