ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबरटांड़ सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

बरटांड़ सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

शहर के बरटांड़ बसस्टैंड सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंशिंग (सामाजिक दूरी) का पालन नहीं किया जा रहा है। सब्जी वालों के पास एक ही समय में एक-दूसरे के काफी नजदीक खड़े होकर चार से पांच लोग सब्जियों की...

बरटांड़ सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 31 Mar 2020 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के बरटांड़ बस स्टैंड सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का पालन नहीं किया जा रहा है। एक ही समय में एक-दूसरे के काफी नजदीक खड़े होकर चार से पांच लोग सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं। मंडी में जिला व पुलिस प्रशासन की गश्ती नहीं होने के कारण प्रत्येक दिन लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है।

जानकारों का कहना है कि सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को इन दिनों नियोजनालय परिसर में शिफ्ट किया गया है। यहां पर एक ही जगह पर कई लोग सब्जी खरीदारी करते हुए दिखेंगे, हालांकि प्रशासन व दुकानदार थोड़ी सक्रियता दिखाए तो इसका समाधान हो सकता है। नियोजनालय कैंपस में काफी जगह है। सब्जी विक्रेताओं को दूर-दूर बिठाने के साथ ही उपभोक्ताओं को भी इसका सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें