महिला इंटर कॉलेज में रचनात्मक कार्यशाला
संक्षेप: झरिया में रक्षाबंधन पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कौशल विकास सप्ताह के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें 52 छात्राओं ने भाग लिया। यह कार्यशाला छात्राओं को रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता से...
झरिया प्रतिनिधि रक्षाबंधन पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से आयोजित कौशल विकास सप्ताह के तहत गुरुवार को झरिया लाल बाजार स्थित महिला इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय रचनात्मक कार्यशाला शुरू हुई, जिसमें 52 छात्राओं ने भाग लिया। यह कार्यशाला छात्राओं को रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता और भारतीय परंपराओं से जोड़ने की दिशा में एक सार्थक पहल है। कॉलेज के सचिव श्री राजीव सनवंतिया ने कहा कि कौशल विकास जैसी पहलें छात्राओं में आत्मविश्वास उत्पन्न करती हैं और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करती हैं। इस प्रकार के आयोजन सतत रूप से होते रहने चाहिए। पिडिलाइट कंपनी की प्रशिक्षिका भूमि अग्रवाल ने पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों की राखियाँ बनवाते हुए छात्राओं को डिजाइनिंग की तकनीकी विधियाँ सहज रूप में सिखाईं।

छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




