सीए परीक्षा में राजकमल के छह छात्रों ने पाई सफलता
धनबाद के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के छह छात्रों ने सीए परीक्षा में सफलता हासिल की। प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि यह परीक्षा पास करना आसान नहीं है। उत्तीर्ण छात्रों में आकांक्षा पटवारी,...

धनबाद। राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के छह छात्र-छात्राओं ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल की। प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि सीए की परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी रात की नींद और दिन का चैन सबकुछ त्याग देते हैं। ऐसे विद्यार्थियों पर विद्यालय गर्व करता है और इस तरह के विद्यार्थी अपना नाम परिवार, समाज, राज्य, एवं देश स्तर पर उज्ज्वल करते हैं। उत्तीर्ण छात्रों में आकांक्षा पटवारी, सुरुचि अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, प्रशांत, आयुष खेड़िया व शिवम कुमार हैं। इस उपलब्धि पर संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल, सहसचिव दीपक रुइया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य, प्राचार्य, उप प्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार, सुमोना दीक्षित व छंदा बनर्जी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उन्हें बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।